इसके अलावा श्री रजनीश श्रीवास्तव डाक सहायक इलाहाबाद मंडल को उत्कृष्ट मार्केटिंग हेतु, श्री रामचन्द्र शुक्ला शाखा डाक पाल, डेज मेडिकल तिराहा नैनी को ग्रामीण जीवन बीमा के क्षेत्र में, श्री आर बी मौर्य, जन संपर्क निरीक्षक, वाराणसी प्रधान डाकघर को डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में तथा श्री अखिलेश कुमार शुक्ला, डाकिया, प्रधान डाकघर कचेहरी, इलाहाबाद को उत्कृष्ट डाकिया हे तु, निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया।